WPL 2023 Eliminator Match : पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करते नजर आए मिचेल स्टार्क, मुम्बई इंडियंस पहुंची फाइनल में

0
384
WPL 2023 Eliminator Match

आज समाज डिजिटल, WPL 2023 Eliminator Match : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का एलिमिनेटर मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मुंबई इंडियंस ने यूपी वाॅरियर्स को 72 रनों से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस हार के साथ यूपी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि मुंबई WPL 2023 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, जो 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स और कप्तान एलिसा हीली को उनके पति और ऑस्ट्रेलिया के शानदान खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी सपोर्ट करते नजर आए। लेकिन एलिसा हीली के 11 रनों पर आउट होने के बाद स्टार्क काफी निराश नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अक्सर अपनी पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच जाते हैं, और WPL 2023 एलिमिनेटर कुछ अलग नहीं था।

दरअसल, स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने में मदद करने के बाद अपनी पत्नी को सपोर्ट करने के लिए चेन्नई से सीधे मुंबई आए थे। मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वाॅरियर्स मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज यूपी वाॅरियर्स की जर्सी पहनकर स्टैंड में अपनी पत्नी हीली को सपोर्ट करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

आपको बता दें, स्टार्क बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए हुए थे, जिसे भारत ने 2-1 से जीती जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 24 मार्च को हीली का 33वां जन्मदिन पूरी टीम के साथ मनाया था।

ये भी पढ़ें : अप्रैल में 15 दिन बैंकों का अवकाश, चेक कीजिए Bank Holidays List

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook