अयोध्या से पूजित पीले चावल पहुंचे सनौली खुर्द

0
202
Worshiped yellow rice from Ayodhya reached Sanauli Khurd
  • महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने स्वागत कर किया निमंत्रण स्वीकार

 

Aaj Samaj (आज समाज), Ek Sham Thakur ji Ke Naam, पानीपत : अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) का मंगलवार को सनौली खुर्द गांव मे पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों ने ढोल बजाकर व पूरे गांव में कलश यात्रा निकाल कर जोरदार स्वागत किया गया। इस निमंत्रण यात्रा का गाँव मे पहुँचने पर सनौली भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने अपनी टीम के साथ कलश की आरती उतार कर जोरदार स्वागत कर निमंत्रण स्वीकार किया। कलश यात्रा व झांकी मे कलश यात्रा के साथ जय श्री राम के नारे लगाकर पूरे गांव को भक्तिमय बना दिया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के निमित्त मंगलवार को निमंत्रण कार्यक्रम का केंद्र सनौली खुर्द गांव को बनाया गया है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुनीता शर्मा के साथ पानीपत केन्द्र से आनन्द कौशिक जलालपुर, अनिल शर्मा कुराड, सुरेश, दीपक, बोबी पानीपत व शुभम रोहिला, दिनेश जोगी सनौली आदि के साथ कलश उठाए महिलाओं के साथ काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook