रोहतक : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन में पर्यूषन पर्व में 8 दिनों तक होगी धर्म आराधना

0
572

संजीव कौशिक, रोहतक : 
ग्रीन रोड स्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन में 4 सितंबर से 12 सितंबर तक 8 दिवसीय पर्यूषण पर्व में धर्म आराधना का आयोजन होगा। धर्म आराधना के लिए दिल्ली से पधारे जैन उपासक राजकुमार जैन व अशोक जैन आज स्थानीय जैन परिवारों से मुलाकात कर धर्म पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यूषण पर्व में की गई आराधना सार्थक आराधना है इस अवसर पर जैन समाज के लोग जमीकंद का त्याग रखते हैं व एक टाइम भोजन ग्रहण करते हैं उन्होंने कहा कि 8 दिवसीय अखंड णमोकार महामंत्र का जप होगा सुबह 9 बजे प्रवचन व रात्रि 8:00 बजे अर्हत वंदना होगी उन्होंने कहा कि पर्यूषण पर्व क्रोध, मान, माया, लोभ आदि विकारों से बचकर संयम पूर्वक धर्म की आराधना करने का अवसर देता है यह पर्व हमारे जीवन के परिवर्तन के कारण बन सकता है यह पर्व आत्मा की कालिमा को धोने का काम करता है। विकृति का विनाश और विशुद्धि का विकास इस पर्व ध्येयद है। 11 सितंबर को संवत्सरी पर्व होगा व 12 को क्षमा याचना दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के प्रधान श्री किशन जैन, सचिव शैलेश जैन, कोषाध्यक्ष मदन मोहन जैन, महिला मंडल के अध्यक्ष नीलम जैन, सचिव वंदना जैन व कोषाध्यक्ष रतनी जैन युवक परिषद के अध्यक्ष रूपेश जैन, सचिव सुधीर जैन व कोषाध्यक्ष शुभम जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।