चिकित्सा के बाद दिव्यांग कन्याओ का पूजन: Worship Of Disabled Girls

0
360
Worship Of Disabled Girls
Worship Of Disabled Girls

उदयपुर, 8 अप्रैल:

Worship Of Disabled Girls: नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा हाॅस्पीटल परिसर में शुक्रवार को 101 दिव्यांग कन्याओं का माता स्वरूप पूजन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आई इन कन्याओं के नवरात्रि सप्ताह के दौरान दिव्यांगता में सुधार के लिए निःशुल्क ऑपरेशन किए गए थे।

Read Also : डीटीएफ बंगा के शंकर दास प्रधान चुने गए, बंगामें डीटीएफ अध्यापक संगठन के नए चुने पदाधिकारि: Shankar Das Of DTF Banga

बेटियों के प्रति पूर्ण संवेदनशील (Worship Of Disabled Girls)

Worship Of Disabled Girls
Worship Of Disabled Girls

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि उपहार, प्रसाधन सामग्री व नैवैद्य के साथ जरूरतमंद कन्याओं को व्हील चेयर, कैलीपर प्रदान कर महाआरती की गई। संस्थापक कैलाश ‘मानव’ ने संदेश में कहा कि जो परिवार व समाज बेटियों के प्रति पूर्ण संवेदनशील होकर उनका पथ प्रशस्त करता है। वह राष्ट्र के विकास में बड़ा योगदान करता है।

दिव्यांग कन्याओ का पूजन(Worship Of Disabled Girls)

निदेशक वंदना अग्रवाल ने संचालन करते हुए कहा कि महिलाओं ने पृथ्वी से आकाश तक अपनी उपलब्धियों से यह साबित कर दिया है कि वह वस्तुतः शक्ति स्वरूपा है और उनके सम्मान से मंगल ही होता है। महिम जैन, राकेश शर्मा, दिलीप चैहान, प्रवीण कुमार, शीतल अग्रवाल व मोहित मेनारिया ने भी पूजा-अर्चना में सहयोग किया।

Read Also : Navratri 2022: नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें मां कालरात्रि की कथा, पूजन और भोग के बारे में..

Read Also :आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देश की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा घर-घर तक:मुकुल: Amrit Mahotsav

Connect With Us : Twitter Facebook