हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा कैसे करें

0
916
Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti
Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल (शनिवार)(Hanuman Jayanti 2022) को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। माना जाता है कि बजरंगबली सबसे दयालु और जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। हनुमान जयंती के दिन श्रद्धाभाव से संकटमोचन की पूजा-अर्चना करने के भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रभु बजरंगबली का जन्म चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न के योग में हुआ था। माना जाता हैं कि इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल (Hanuman Jayanti April 2022)शनिवार को मनाई जाएगी। बजरंगबली की उपासना के लिए यह दिन बहुत ही अच्छा माना गया है। इस बार हनुमान जयंती पर पूजा के लिए विशेष योग बन रहा है।

हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा कैसे करें

Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती पर जब आप पूजा करें तो आप लाल वस्त्र बिछाकर बजरंगबली जी की मूर्ति या फोटो को दक्षिण की तरफ मुंह करके स्थापित करें। फिर आप भी एक लाल वस्त्र के आसान पर बैठ जाएं। अब आप बजरंगबली जी के सामने घी का दीपक और चंदन की धूप या अगरबत्ती जलाएं। नारंगी सिंदूर में चमेली तेल में घोलकर बजरंगबली जी के लगाए और साथ में चांदी का वर्क भी चढ़ाएं। अब लाल फूल चढ़ाएं और बजरंगबली जी को लाल बूंदी के लड्डू या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं। आप चाहे तो केले का भोग भी लगा सकते हैं। फिर आरती के दीपक से 9 बार घुमाकर आरती करें और ‘ॐ मंगलमूर्ति हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें।

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2022 Shubh Muhurat)

Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti
Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि शनिवार 16 अप्रैल शनिवार को देर रात 02.25 से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल रविवार को दोपहर 12.24 तक रहेंगा।

हनुमान जयंती पर नक्षत्र  (Hanuman Jayanti 2022 Nakshatra)

Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती पर हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा। जो सुबह 5.55 से लेकर 08.40 तक रवि योग भी रहेगा। रवि योग में भगवान की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस अवधि में आप किसी शुभ कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं। आपके सभी काम पुरे होंगे।

धन प्राप्ति के लिए करें उपाय

Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti
Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

बजरंगबली जी की पूजा स्त्री-पुरुष दोनों कर सकते है। यदि आप धन प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करना चाहते है तो हनुमान जयंती का दिन बुहत अच्छा माना जाता है। इस दिन आप बजरंगबली को प्रसन्न करके अपनी हर मनोकामना को पूरा कर सकते है। हनुमान जयंती के पवन अवसर पर आप पहले हनुमान जी पर जल चढ़ाए फिर बाद में पंचामृत चढ़ाएं। नारंगी सिंदूर में तिल के तेल में घोलकर बजरंगबली जी के लगाएं। अब हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं। आप गुड़ या गेहूं के आटा की रोटी और चूरमे का भोग भी लगा सकते हैं। साथ ही ‘मंत्र श्री राम भक्ताय हनुमते नमः’ का जाप करें।

शत्रु परेशान करें तो करें उपाय

Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

बजरंगबली जी की पूजा स्त्री-पुरुष दोनों कर सकते है। हनुमान जयंती का दिन बुहत अच्छा माना जाता है। इस दिन आप बजरंगबली को प्रसन्न करके अपनी हर मनोकामना को पूरा कर सकते है। हनुमान जयंती के पवन अवसर पर आप पहले हनुमान जी को 11 पीपल के पत्तों पर नारंगी सिंदूर में तिल के तेल में घोलकर राम-राम लिखकर चढ़ा दें। एक सूखे (नारियल)गोले को छेद करके उसमें शक्कर भरकर बजरंगबली जी को चढ़ाएं। अब आप बजरंगबली जी के सामने घी का दीपक और चंदन की धूप या अगरबत्ती जलाएं। बजरंगबली जी को 11 लाल बूंदी के लड्डू या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं। आप चाहे तो केले का भोग भी लगा सकते हैं। और बजरंगबली जी से प्रार्थना करे ऐसा करने से आपके दुश्मनों की रणनीतियां नाकाम हो जाएंगी और आपको शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव Beginning of Hindu New Year

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न Durga Saptashati

Connect With Us: Twitter Facebook