Worship at PM Modi, Garudeshwar Dutt temple on the banks of Narmada: नर्मदा के तट पर पीएम मोदी, गरूड़ेश्वर दत्त मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
432

नई दिल्ली। पीएम मोदी का आज जन्मदिन है। वह अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात पहुंचे। इस विशेष अवसर पर उन्होंने सरदार सरोवर डैम पर नर्मदा पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा भी किया। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने जंगल सफारी का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने ‘नमामि नर्मदे महोत्सव का भी उद्घाटन किया। उन्होंने नर्मदा के तट पर बसे गरूड़ेश्वर दत्त मंदिर के दर्शन भी किए। बता दें कि इस समय नर्मदा अपने उफान पर हैं। इस समय सरदार सरोवर बांध का जलस्तर अपने सर्वोच्च ऊंचाई 138.68 मीटर पर है।
बता दें कि पीएम मोदी वे सोमवार रात ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। यहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनका स्वागत किया। यही नहीं मोदी जब अपने काफिले के साथ कार में एयरपोर्ट से बाहर निकले तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी कार में बैठे-बैठे ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कैबिनेट के कई मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने लिखा, ”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध उनके यशस्वी सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। आपका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के के लिए सदैव अनुकरणीय प्रेरणा स्रोत रहा है। आपके ओजस्वी नेतृत्व में नए भारत की नवाकांक्षाओं से प्रेरित रचनात्मक जन आंदोलनों को देश के नागरिकों ने सहर्ष अंगीकार किया है, हर देशवासी राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ की सफलता के प्रति आशान्वित और प्रतिबद्ध है। नए भारत के प्रकाशस्तंभ के रूप में आपको स्वास्थ्य और दीर्घायु की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को और मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद की है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’