आज समाज डिजिटल, कोलंबिया:

World’s most dreaded drug smuggler पूरी दुनिया में ड्रग नेटवर्क बनाने वाला और करोड़ों रुपए का इनामी ड्रग तस्कर आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इससे न केवल कोलंबिया बल्कि विश्व के दर्जनों देशों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार डायरो एंटोनियो यूसुगा को आखिरकार कोलंबिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने खुद यह जानकारी दी जो देश में आतंकी हिंसा रोकने की कोशिशों में लगातार जुटे हुए हैं।

World’s most dreaded drug smuggler इतना इनाम घोषित किया गया था

इस बारे में जानकारी देते हुए राष्टÑपति ने बताया कि यूसुगा संबंधी जानकारी देने पर आठ लाख डालर यानी और अमेरिका ने 50 लाख डालर का इनाम का एलान किया था। राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे देश में इस सदी में ड्रग्स की तस्करी से निपटने में यह सबसे करारा प्रहार है। इसकी तुलना सिर्फ 1990 में पाब्लो एस्कोबार के पतन से की जा सकती है।