World’s largest oil company attacked by drone: Saudi Arabia: दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी पर हुआ ड्रोन से हमला: सऊदी अरब

0
237

दुबई। दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी पर शनिवार को सुबह ड्रोन से हमला किया गया। जिससे विश्व को तेल आपुर्ति करने वाले केंद्र में आग लग गई। इन हमलों की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि हमले में कितने लोगों के घायल होने की संभावना है। और न ही तेल उत्पादन पर असर का पता लगा है। इस हमले से विश्व शक्ति के साथ परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के आमने-सामने होने के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।
सऊदी अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है। यह राजस्व के मामले में दुनिया की कच्चे तेल की सबसे बड़ी कंपनी है। इससे पहले सऊदी के एक उपग्रह समाचार चैनल ने देश के पूर्वी हिस्से में स्थित सऊदी अरामको केंद्र में विस्फोट होने और आग लगने की खबर दी थी।