आज समाज डिजिटल, मोगादिशू,(US Airstrike In Somalia): अमेरिका की सेना ने सोमालिया में अल शबाब के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की जिसमें इस आतंकी संगठन के 30 लड़ाके मारे गए। अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने यह जानकारी दी है। हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से 260 किमी उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास कल हुआ। बता दें कि गलकाड में सोमालियाई सेना की अल शबाब के 100 से अधिक लड़ाकों से भीषण लड़ाई चल रही थी। अल शबाब आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है।
सोमालियाई सेना के समर्थन में सामूहिक आत्मरक्षा हमला किया
यूएस अफ्रीका कमांड के अनुसार दूरस्थ स्थान के कारण अमेरिकी सेना के हमले में कोई भी नागरिक घायल या मारा नहीं गया। अमेरिकी बलों ने सोमालिया की राष्ट्रीय सेना के समर्थन में सामूहिक आत्मरक्षा हमला किया। रक्षा अधिकारी के अनुसार, हवाई हमले के समय जमीन पर कोई अमेरिकी सैनिक मौजूद नहीं थी।
राष्ट्रपति जो बाइडेन दी है मंजूरी
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई 2022 में आतंकी समूह का मुकाबला करने के प्रयास में क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों को दोबारा तैनात करने के लिए पेंटागन के अनुरोध को मंजूरी दी है। इसके बाद से अमेरिका ने सोमाली सरकार को निरंतर समर्थन प्रदान किया है।
जारी रहेगा प्रशिक्षण व सलाह : अमेरिकी सेना
अमेरिकी सेना ने कल जारी अपने बयान में कहा, सोमालिया इस समय पूरे पूर्वी अफ्रीका में स्थिरता व सुरक्षा का केंद्र बना है। यूएस अफ्रीका कमांड की सेनाएं अल-शबाब, सबसे बड़े और सबसे घातक अल-कायदा को हराने के लिए आवश्यक उपकरण देने में मदद के मकसद से सहयोगी बलों को प्रशिक्षण, सलाह और लैस करना जारी रखेंगी।
ये भी पढ़ें : Twin Blast In Jammu: जम्मू के नरवाल में दो बम विस्फोट, छह लोग जख्मी