ट्विटर यूजर्स को खतरा, 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल एड्रैस हआ लीक

0
496
Twitter Users Email ID

आज समाज डिजिटल, Twitter Users Email ID : ट्विटर यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है जोकि चौंकाने वाली है। एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने दावा किया है कि 200 मिलियन यानि 20 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल को हैक कर उन्हें सार्वजनिक (एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट) किया गया है।

यह साफ नहीं हो पाया है कि इसे कब, कैसे और किसने हैक किया। यह काम हैकर्स का है। इस सूचना के सामने आने के बाद से कई ट्विटर यूजर्स परेशान हैं। हालांकि अभी तक ट्विटर ने इन दावों पर कोई बयान नहीं दिया है। (Twitter Users Data Leak)

ये भी पढ़ें : अमेरिका जाकर नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, H1-B Visa पर बाइडन प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

वहीं ट्विटर की तरफ से इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक एलन गाल ने लिंक्डइन पर लिखा इस उलंघन से बहुत सारी हैकिंग, लक्षित फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।

गाल ने इसे सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक बताया है। गाल ने 24 दिसंबर को डेटा हैक की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ट्विटर ने उस रिपोर्ट पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। और न ही उस तारीख से उल्लंघन के बारे में पूछताछ का जवाब दिया। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर ने मामले की जांच करने या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें : 2023 में दुनिया बंटेगी 2 ग्रुपों में, होगा विनाशकारी युद्ध, आसमान से बरसेगी आग, जानिए नास्त्रेदमस की 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बारे में

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी सरकार का जनता पर सितम, खाद्य पदार्थों में 62 प्रतिशत तक वृद्धि, आटा 65 रुपए और चीनी की कीमत हुई 89 रुपए प्रति किलो

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की सरकार किया ऊर्जा बचत विस्तृत प्लान लागू, सड़कों पर उतरे लोग

Connect With Us: Twitter Facebook