पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 4 की मौत

0
251
TTP terrorists Attack on Police

आज समाज डिजिटल, TTP terrorists Attack on Police : पाकिस्तान में एक बार फिर से तालिबानी आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। तालिबानी आतंकवादियों ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया। इस हमले में 4 पुलिस कर्तियों की मौत हो गई।

जबकि एक थाने पर किए हमले में 3 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई।

थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी एक अलग संगठन है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान से संबद्ध है।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : अमेरिका में हवा में टकराकर गिरे 2 मिलिट्री हेलीकॉप्टर, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू आप्रेशन जारी

ये भी पढ़ें : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास फिर हुआ आत्मघामी विस्फोट, 6 की मौत, नहीं ली किसी संगठन ने जिम्मेवारी

Connect With Us: Twitter Facebook