शिमला में दो सड़क हादसों में तीन की मौत, दो लापता

0
497

आज समाज डिजिटल, शिमला:
शिमला जिले में बीते 24 घंटे के दौरान दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं दो लोग लापता हैं। साथ ही एक व्यक्ति घायल हुआ है। ये हादसे ठियोग और चौपाल उपमंडल में हुए हैं। शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के फागू के धरेच गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के तीन सदस्य मौजूद थे। इनमें से पिता व पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में मौजूद तीसरे सदस्य को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय रामा नन्द निवासी सतोग व 44 वर्षीय शीला देवी के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, चौपाल उपमंडल के फेडज पुल से आगे गुम्मा के पास एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। डीएसपी चौपाल राजकुमार के अनुसार एक बीती रात एक पिकअप टौंस नदी में जा गिरी। सेब लेकर जा रही इस पिकअप में चालक सहित तीन लोग सवार थे। गाड़ी गिरते वक्त एक व्यक्ति छिटक कर नदी के किनारे जा गिरा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बालकराम निवासी कोफर, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। वहीं पिकअप में सवार दो अन्य लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है। साथ ही पिकअप भी नहीं मिली है। पिकअप का बंपर नदी के किनारे में मिला है। ऐसे में समझा जाता है कि गाड़ी और दो अन्य लोग नदी में बह गए हैं और उनकी तलाश जारी है।