Threat To Moscow Goa Flight: धमकी के बाद मॉस्को से गोवा आने वाली फ्लाइट डायवर्ट

0
411
Threat To Moscow Goa Flight
धमकी के बाद मॉस्को से गोवा आने वाली फ्लाइट डायवर्ट

आज समाज डिजिटल, पणजी,(Threat To Moscow Goa Flight): धमकी के बाद रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आने वाली फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। इस चार्टर्ड विमान में 240 यात्री सवार हैं और वे गोवा आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि आज तड़के फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया।

सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा में होनी थी लैंडिंग

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा की डाबोलिम एयरपोर्ट पर लैंड होना था। अधिकारी ने कहा कि अजूर एयर द्वारा संचालित फ्लाइट ( एजेडवी2463) की भारतीय हवाई क्षेत्र में ूएंट्री से पहले डायवर्ट किया गया है।

डाबोलिम एयरपोर्ट के निदेशक को मिला था ई-मेल

पुलिस अधिकारी ने बताया डाबोलिम एयरपोर्ट के निदेशक को 12.30 बजे विमान में बम लगाए जाने की सूचना मिली थी। ई-मेल से यह धमकी दी गई थी। बता दें कि यह घटना ऐसे समय हुई है, जब मास्को से गोवा जाने वाली एक उड़ान में पिछले हफ्ते ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तक मॉस्को-गोवा उड़ान की गुजरात की जामनगर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की गई थी।

ये भी पढ़ें : Weather 21 January Update: उत्तर भारत में कोहरे से नहीं राहत, यातायात प्रभावित, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहने का अनुमान

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ घंटों बैठक के बाद पहलवानों का धरना खत्म

Connect With Us: Twitter Facebook