मालदीव दौरे पर पहंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डेशिंग लुक में नजर आए 

0
419
S Jaishankar in Maldives

आज समाज डिजिटल, S Jaishankar in Maldives : विदेश मंत्री एस जयशंकर आज 18 जनवरी को अपनी 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मालदीव पहुंचे। इस दौरान उनके विदेशी समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने उनका स्वागत किया। उन्होंने, ट्विटर पर एस जयशंकर के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भारत के विदेश मंत्री और मेरे प्यारे मित्र का मालदीव में स्वागत है।

भारत-मालदीव साझेदारी के माध्यम से दी गई विकासात्मक सहायता के प्रभाव को देखने के लिए वह यहां हैं। विदेश मंत्री जयशंकर एक डेशिंग लुक में नजर आए।  जयशंकर ने हल्के पीच कलर की जैकेट के साथ नीले शीशों वाला चश्मा पहन रखा था, जिस कारण उनका अलग अंदाज नजर आया। जयशंकर इस दौरान विश्वसनीय द्विपक्षीय साझेदारी के जरिए मालदीव को दी गई विकासात्मक सहायता के प्रभाव का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने टि्वटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। मालदीव में जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ चर्चा करेंगे। (External Affairs Minister News)

बता दें कि जयशंकर मालदीव और श्रीलंका की 3 दिन यात्रा पर हैं, और भारत के दो प्रमुख समुद्री पड़ोसियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने की शुरुआत कर रहे हैं। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट किया, ‘भारतीय विदेश मंत्री का दौरा। मालदीव में स्वागत है मेरे प्रिय मित्र डॉ एस जयशंकर। इस बार वह सबसे उत्तरी प्रवालद्वीप में, हमेशा से विश्वसनीय मानी जाने वाली मालदीव-भारत साझेदारी के माध्यम से दी गई विकासात्मक सहायता के प्रभाव को देखेंगे।

ये भी पढ़ें : कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 लोगों की मौत, यूक्रेनी सेना ने गलती से मार गिराया, जांच जारी

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook