Raisina Dialogue 8th Edition: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता : मेलोनी

0
321
Raisina Dialogue 8th Edition
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता : मेलोनी

आज समाज डिजिटल (Raisina Dialogue 8th Edition): राष्ट्रीय  राजधानी दिल्ली में गुरुवार को रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण की शुरुआत हो गई। बैठक चार मार्च तक चलेगी। इसमें 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इसकी मुख्य अतिथि हैं। मेलोनी ने दिल्ली पहुंचने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता हैं। यह साबित हो चुका है कि वह कितने बड़े नेता हैं। इसके लिए उन्हें बधाई।

  • दिल्ली में रायसीना डायलॉग का आठवां संस्करण शुरू
  • इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी हैं मुख्य अतिथि
  • नई दिल्ली के साथ हमारे रिश्ते बेहद मजबूत : मेलोनी

मोदी ने भारत-इटली के बीच स्टार्ट-अप ब्रिज का ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-इटली के बीच स्टार्ट-अप ब्रिज का ऐलान किया। उन्होंने कहा, हमारे डिपलोमैटिक रिलेशन्स 75 साल से हैं, लेकिन अब तक डिफेंस रिलेशंस नहीं थे, जिसकी गरुवार से शुरुआत हो गई। इसके अलावा हम दोनों देश रिन्यूएबल एनर्जी, हाईड्रोजन, आईटी, टेलीकॉम, सेमीकंडक्टर्स और स्पेस से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। मेलोनी ने कहा, भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहद मजबूत हैं और हम स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। मोदी जानते हैं कि वह दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है भारत : इटली पीएम

इटली पीएम ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है। दुनिया को साथ रखना जरूरी है। पीएम मोदी ने इस पर कहा, यूक्रेन जंग की शुरुआत से ही भारत ने साफ किया है कि इस विवाद को बातचीत और डिप्लोमेसी से ही सुलझाया जा सकता है। पीएम मोदी ने गुरुवार शाम को रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण का शुभारंभ किया।

अलग-अलग देशों के लोगों का एक मंच है रायसीना डायलॉग

दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों का एक मंच है। यहां वैश्विक हालात और चुनौतियों पर चर्चा के उद्देश्य से रायसीना डायलॉग की शुरुआत की गई। इसमें 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं। केंद्र सरकार ने रायसीना डायलॉग की शुरुआत 2016 में की थी। इसके बाद से हर साल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले देशों और लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय की ओर से आॅब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किया जाता है। पिछले साल रायसीना डायलॉग 2022 में 90 देशों के 210 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

राजनयिक संबंधों की स्थापना का 75वां वर्ष मना रहे भारत-इटली

गौरतलब है कि भारत और इटली इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध साझा सांस्कृतिक मूल्यों, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की ओर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।

ये भी पढ़ें : Joe Biden Export Council: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक्सपोर्ट काउंसिल में भारतीय मूल के 2 ट्रेड एक्सपर्ट नियुक्त