PayNow Connect UPI: डिजिटल पेमेंट कर यूपीआई से अब आसानी से सिंगापुर कर सकेंगे मनी ट्रांसफर

0
355
PayNow Connect UPI
डिजिटल पेमेंट कर यूपीआई से अब आसानी से सिंगापुर कर सकेंगे मनी ट्रांसफर

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(PayNow Connect UPI): भारत का पेमेंट सिस्टम, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहा है और इस सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग ने मंगलवार को भारत और सिंगापुर के बीच मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मनी ट्रांसफर की सुविधा की शुरुआत की। इसके तहत यूपीआई सिंगापुर के पे-नाऊ से कनेक्ट होगा।

  • मोबाइल एप्लीकेशन से सिंगापुर होगा मनी ट्रांसफर
  • सिंगापुर का पे-नाउ भारतीय यूपीआई के साथ कनेक्ट

बेहद आसानी और तेजी से ट्रासंफर किए जा सकेंगे पैसे

गौरतलब है कि पहले ही कई देशों में यूपीआई चल रहा है और इसका लगातार विस्तार हो रहा है। यूपीआई के सिंगापुर के पे-नाऊ के साथ जुड़ने से दोनों देशों के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी के तहत बेहद आसानी और तेजी के साथ पैसे ट्रासंफर किए जा सकेंगे। इस सुविधा के तहत सिंगापुर में रहने वाले भारतीय अब यूपीआई का इस्तेमाल करके भारत में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा छात्रों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होगा। दरअसल, कोई भारतीय छात्र जो सिंगापुर में पढ़ाई कर रहा है उसके अभिभावक बेहद आसानी से डिजिटल पेमेंट कर यूपीआई से उसे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।

दोनों देशों के नागरिकों के लिए बड़ी सौगात

यूपीआई-पेनाउ की लांचिंग के मौके पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे। वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई शुरुआत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है, समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है। हमारे लोगों से लोगों तक के रिश्ते इसका मुख्य आधार रहे हैं। यूपीआई-पेनाउ का लॉन्च दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक ऐसा उपहार है, जिसका वे उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे।

भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए। उन्होंने कहा, पांच साल पहले मैंने सिंगापुर में ही कहा था कि फिनटेक इनोवेशन और युवा ऊर्जा में विश्वास का बहुत बड़ा उत्सव है

करीब 3.45 लाख से ज्यादा भारतीयों को होगा फायदा

यूपीआई-पेनाउ की शुरुआत से सिंगापुर में रह रहे करीब 3.45 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में भारतीय मूल के करीब 3.45 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और प्रवासी कामगार भी वहां रहते हैं।

ये भी पढ़ें : IT Raids: यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर 11 राज्यों में 64 जगह आयकर विभाग के छापे

ये भी पढ़ें : NIA Raids: गैंगस्टर मामले में हरियाणा-पंजाब सहित देश में 70 जगह एनआईए के छापे

Connect With Us: TwitterFacebook