आज समाज डिजिटल, Pakistan bankruptcy News : पाकिस्तान में फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। यहां महंगाई 25 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है। सब्सिडी पर मिलने वालो आटे के दाम भी आसमान छू रहे हैं। हर तरफ मारामारी है। वहीं अब एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार महज 41 हजार करोड़ बचा है, जिससे सिर्फ 3 हफ्ते का इम्पोर्ट बिल चुकाया जा सकता है, जोकि पिछले 8 सालों में सबसे कम है। इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान की उम्मीद भरी नजरें IMF, चीन और सऊदी अरब पर टिकी हुई हैं।
इसलिए वहां की अर्थव्यवस्था और पाकिस्तान के लोगों की मदद के लिए सऊदी की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान में अपना निवेश बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक करने का ऐलान किया है। (International News)
रिपोर्ट के मुताबिक क्राउन प्रिंस ने सऊदी के विकास कोष को पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में सऊदी की जमा रकम को बढ़ाकर 5 अरब डॉलर तक करने पर भी स्टडी करने के लिए कहा है। बताया गया है कि प्रिंस मोहम्मद का यह निर्देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और उसके लोगों की मदद के लिए दिया है। पाकिस्तान में इससे पहले अगस्त 2022 में भी निवेश की घोषणा की गई थी इसके बाद दिसंबर में भी केंद्रीय बैंक में सऊदी अरब की तरफ से जमा नकद को बढ़ाया गया था। पाकिस्तान की उम्मीद भरी नजरें सऊदी अरब के अलावा IMF और चीन पर भी हें।
पहले भी सऊदी अरब ने की थी मदद
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सऊदी अरब से कुछ दिनों में पैसे मिलेंगे। यह कोई पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाने की कोशिश कर रहा है बल्कि अतीत में वह ऐसा कई बार कर चुका है।
पाकिस्तान लंबे वक्त से सऊदी की ओर से मदद का इंतजार कर रहा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक साल में दो बार सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं । हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी सऊदी अरब दौरा किया है और इन दौरों का मकसद सऊदी अरब से आर्थिक मदद हासिल करना ही था।
ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग
ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद