भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया से वतन लौटने पर भारतीय राहत दल का जोरदार स्वागत

0
340
Operation Dost NDRF
भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया से वतन लौटने पर भारतीय दल का जोरदार स्वागत

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Operation Dost NDRF): भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया से भारतीय बचाव दल के सफल आपरेशन के बाद आज वतन लौट आया। एनडीआरएफ के जवानों को लेकर पहला सी-17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह नौ बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने ‘आपरेशन दोस्त’ को सफल बनाने पर राहत दल का जोरदार स्वागत किया।

छह फरवरी को आया था 7.8 तीव्रता का भूकंप

गौरतलब है कि भूकंप आने के 24 घंटे के भीतर ही भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजकर तुर्किये में आपरेशन दोस्त शुरू किया था। छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और इसके बाद भी तीन जोरदार झटके आए थे। सबसे ज्यादा तबाही तुर्की के तर्किये प्रांत में हुई है। मलबे से अब तक शव मिलने का सिलसिला जारी है और चालीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत की शुक्रवार तक पुष्टि हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रवाना हुआ था राहत दल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर छह फरवरी को ही एनडीआरएफ के 50 से अधिक कर्मियों के साथ एक भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान राहत सामग्री लेकर तुर्किये के लिए रवाना हुआ था। इसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड के साथ आवश्यक उपकरण, चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग मशीन समेत अन्य जरुरी सामान शामिल थे। डॉग स्क्वाड के सदस्यों रैम्बो और हनी भी शामिल थे। इसके अलावा राहत दल में 47 सदस्यीय टीम थी।

जवानों ने साहसी कार्यों से कई लोगों की जान बचाई

भूकंप के तुरंत बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर तुर्किये और सीरिया को मदद का भरोसा दिलाया था और इसके तुरंत बाद भारत ने आॅपरेशन दोस्त की शुरुआत की गई थी। एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने तुर्किये में अपने साहसी कार्यों से कई लोगों की जानें बचाई है। एनडीआरएफ के जवान हिंडन एयरपोर्ट से वायु सेना के अधिकारियों से मुखातिब होने के बाद गोविंदपुरम स्थित बटालियन के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें : तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 42000 के करीब पहुंची

Connect With Us: Twitter Facebook