Oldest Malaysian Prime Minister Mahatir Mohammad resigns: सबसे बुजुर्ग मलयेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने दिया इस्तीफा

0
234

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बुजुर्ग मलयेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस्तीफा दे दिया है। महातिर ने अपना इस्तीफा वहां के राजा को सौंप दिया है। माना जा रहा है कि 2018 में मलयेशिया के पीएम बने महातिर ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उनकी पार्टी बेरास्तु ने साझा सरकार का गठबंधन तोड़ दिया है। 94 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सरकार गिराने और पीएम बनने जा रहे अनवर इब्राहिम को पद भार संभालने से रोकने की कोशिशों के बाद यह फैसला लिया। 2018 में ऐतिहासिक रूप से जीता यह गठबंधन महातिर के संभावित उत्तराधिकारी अनवर को बाहर करने की योजना में जुटा था। गठबंधन की सहयोगी पार्टी के अधिकांश सांसद कभी भी अनवर के प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़े अटका सकते थे। हालांकि अनवर अब राजा से मुलाकात कर अपने पास पर्याप्त सांसदों के समर्थन का भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि राजा की भूमिका भले ही रस्मी है लेकिन पीएम की नियुक्ति वहीं करते हैं।