North Korea Missile Test : कई देशों ने की कार्रवाई की मांग

0
523
North Korea Missile Test

आज समाज डिजिटल, वाशिंगटन:

North Korea Missile Test उत्तर कोरिया द्वारा लगातार Missile व अन्य हथियारों के परीक्षण किए जा रहे हैं। North Korea के इस कदम से South Korea, Japan व America सहित कई अन्य देश भी सकते में आ गए हैं। सभी देश North Korea के इस कदम को न केवल कोरियाई द्वीप बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरा मान रहे हैं। ज्ञात रहे कि North Korea ने गत दिवस ही अपने मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पनडुब्बी से मिसाइल परीक्षण किया था। जिसके बाद पड़ौसी देशों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे खतरनाक बताया था।

North Korea Missile Test संयुक्त राष्ट्र संघ से की प्रतिबंध की मांग

North Korea के लगातार अक्रामक रवैये और देखते हुए अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को तत्काल लागू करने की मांग की है। अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने उत्तर कोरिया को रोकने की अपील की, जो सुरक्षा परिषद प्रतिबंध प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग को बिना किसी पूर्व शर्त, कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए।

North Korea Missile Test संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई है बैठक

उत्तर कोरिया द्वारा लगातार उठाए जा रहे ऐसे कदमों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक से पहले थॉमस ग्रीनफील्ड ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों को वार्ता का प्रस्ताव दिया है। सुरक्षा परिषद में यूरोपीय संघ के तीन सदस्य, आयरलैंड, फ्रांस और एस्टोनिया ने एक अलग बयान में कहा कि पनडुब्बी से दागे जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की खबरें डीपीआरके के हालिया उकसावे का ही हिस्सा है।

Also Read : North Korea ने किया पनडुबी से मिसाइल का परीक्षण

Connect US : FACEBOOK