New Zealand Earthquake: भूकंप से थर्राया न्यूजीलैंड, तीव्रता 7.1,सुनामी की चेतावनी जारी

0
308
New Zealand Earthquake
भूकंप से थर्राया न्यूजीलैंड, 7.1 तीव्रता से डोली धरती, सुनामी की चेतावनी जारी

आज समाज डिजिटल, वेलिंग्टन, (New Zealand Earthquake): न्यूजीलैंड के एक इलाके में आज बड़ा भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है और यह देश के उत्तरी इलाके में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह में आया है।

  • पड़ोसी देश आस्ट्रेलिया में कोई खतरा नहीं

10 किमी की गहराई में था केंद्र

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। बड़ी तीव्रता को देखते हुए अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली की ओर से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

जान-माल के नुकसान की नहीं कोई खबर

अभी तक जान और माल की हानि की कोई खबर नहीं है। न्यूजीलैंड के पड़ोसी देश आस्ट्रेलिया में भूकंप से कोई खतरा नहीं है। आस्ट्रेलिया के ब्यूरो आफ मेट्रोलॉजी यह जानकारी दी है। बता दें कि न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में चार द्वीप-राउल द्वीप,मैकाले द्वीप, कर्टिस द्वीप और नुगेंट आईलैंड हैं।

न्यूजीलैंड दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक्टोनिक प्लेट

हर साल न्यूजीलैंड में हजारों बार भूकंप के झटके महसूस होते हैं। यह देश दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक्टोनिक प्लेट- प्रशांत और आस्ट्रेलियन प्लेट की सीमा में लगा है। इसके अलावा यह देश प्रशांत महासागर के रिंग आफ फायर सिस्मिक जोन पर स्थित है। आपको बता दें कि फरवरी में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में 55 हजार 700 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, एक लाख 30 हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Weather Report 16 March, 2023: पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी से मैदानों तक गर्मी से राहत, पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट