Myanmar Army News: म्यांमार सेना ने मठ पर हमला कर 28 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भूना

0
285
Myanmar Army News
म्यांमार सेना ने मठ पर हमला कर 28 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भूना

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Myanmar Army News): भारत के पड़ोसी देश म्यांमार सेना द्वारा 28 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने जानकारी दी है। केएनडीएफ के सदस्यों के अनुसार देश के शान राज्य के एक गांव में स्थित बौद्ध मठ पर हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

  • डर के कारण बौद्ध मठ में छिप गए थे लोग
  • मठ की दीवार से खड़ा कर चलाई गोलियां

एयरफोर्स व थल सेना ने गांव पर किया अटैक

केएनडीएफ ने गत शनिवार को बताया कि हमले में म्यांमार की एयरफोर्स व थल सेना दोनों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बचने के लिए लोग गांव के बौद्ध मठ में छिप गए लेकिन वहां भी सेना व एयरफोर्स ने उन्हें नहीं बख्शा। केएनडीएफ ने बताया है कि सेना के हमले में 28 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

मृतकों में मठ का भिक्षु भी शामिल

म्यांमार के मीडिया में प्रकाशित समाचारों के अनुसार, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा कर गोलियों से भून दिया। मृतकों में मठ का भिक्षु भी शामिल हैं। म्यांमार की सेना का यह हमला इतना बेरहम था कि गांव के कई मकानों में भी आग लगा दी गई।

सैन्य तख्तापलट के बाद से जारी है हिंसा

गौरतलब है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट हुए लगभग दो साल हो गए हैं और उसके बाद से यहां सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसा जारी है। हाल ही में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच लड़ाई में तेजी आई है। शान प्रांत थाईलैंड की सीमा से लगा राज्य है और यहां तख्तापलट के बाद से ही सेना को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि यहां हिंसक झड़पें आम बात हो गई हैं।

ये भी पढ़ें :  PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात