Model Died In live Event, जानिए कैसे

0
450
Model Died In live Event

आज समाज डिजिटल, बिजिंग:

Model Died In live Event आजकल सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने का लोगों में क्रेज इस कदर है कि कुछ लोग पागलपन की हद तक पहुंच जाते हैं। उनको तो बस सोशल मीडिया पर पब्लिक स्टार बनना होता है। इसी के चलते कई बार हैरान कर देने वाले हादसे होत हैं। कई बार तो लोगों की ऐसी हरकतें उनकी जान को जोखिम में डाल देती हैं। ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों चीन में सामने आई। यहां पर एक युवा मीडिया स्टार चर्चा में है क्योंकि लाइव के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Model Died In live Event मौत के पीछे यह वजह

जानकारी के अनुसार लोगों को चकित करने के लिए लुओ शाओ माओ माओ जी नाम की युवा मॉडल ने लाइव शो के दौरान कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ देर तक वह सामान्य रही और बातचीत करती रही। उसके चाहने वालों ने सोचा की सबकुछ ठीक होगा। लेकिन कीटनाशक के परिणाम घातक होने वाले थे। कुछ देर बाद उसकी तड़पकर मौत हो गई।

Model Died In live Event डिप्रेशन का शिकार थी शाओ

लुओ शाओ अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहती थीं। वह लाइव के दौरान अपने प्रशंसकों से बात भी करती थीं। इसी कड़ी में एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह लाइव आई और उसके हाथ में कीटनाशक भी था। थोड़ी ही देर में उसने वह कीटनाशक पीना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, लुओ शाओ ने अपने इस वीडियो में कहा कि शायद यह उसका आखिरी वीडियो है, क्योंकि वो लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रही है और कुछ दिन पहले वह अस्पताल में भी रह चुकी है। यह घटना बीते 14 अक्टूबर को हुई है।

Also Read : Mirage 2000 Crash, पायलट सुरक्षित