Mid Air Chaos In IndiGo Flight: शराब के नशे में एयर होस्टेस से बदतमीजी व सह-यात्रियों से झगड़े पर यात्री गिरफ्तार

0
361
Mid Air Chaos In IndiGo Flight
शराब के नशे में एयर होस्टेस से बदतमीजी व सह-यात्रियों झगड़े को लेकर यात्री गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल, Mid Air Chaos In IndiGo Flight: मुंबई पुलिस ने नशे में एयर होस्टेस से बदतमीजी करने व सह-यात्रियों के साथ झगड़ा करने के आरोप में स्वीडन के एक हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान स्वीडन निवासी कलास एरिक हेराल्ड जोनास वेस्टबर्ग के रूप में हुई है। आरोपी ने इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी की। साथ ही सह-यात्रियों से भी झगड़ा किया।

बैंकॉक से मुंबई आने वाली फ्लाइट में घटी घटना

बैंकॉक से मुंबई आने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई-1052 में यह घटना घटी। आरोपी ने फ्लाइट के दौरान खाना मांगा लेकिन जब यात्री को बताया गया कि फ्लाइट में खाना खत्म हो गया है। उसने जिद की तो उसके लिए चिकन डिश का इंतजाम किया गया। जब एयर होस्टेस पेमेंट के लिए पास पीओएस मशीन लेकर गई तो आरोप है कि यात्री ने एयर होस्टेस के हाथ को गलत तरीके से पकड़ लिया। जब एयरहोस्टेस ने इसका विरोध किया तो आरोपी यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया।

इंडिगो के स्टाफ को गालियां भी दीं : एयर होस्टेस

पीड़ित एयर होस्टेस का आरोप है कि यात्री ने इंडिगो के स्टाफ को गालियां भी दीं और अन्य यात्रियों के साथ उसने झगड़ा भी किया। शिकायत के बाद फ्लाइट के मुंबई पहुंचने पर आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया। बाद में उसे अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी।

तीन माह में आठ यात्री फ्लाइट में गड़बड़ी के आरोप में पकड़े

हाल के समय में फ्लाइट में यात्रियों द्वारा हंगामा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में बीते तीन माह में आठ हवाई यात्रियों को फ्लाइट में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें एयर इंडिया में एक यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें : Ram Navami Violence 2023 Update: रामनवमी पर हिंसा के बाद तीन राज्यों में अब भी तनाव, अमित शाह का सासाराम दौरा रद

  • TAGS
  • No tags found for this post.