शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, कही ये बड़ी बात

0
298
Jinping Third Presidential Term China

आज समाज डिजिटल, Jinping Third Presidential Term China : चीन की रबर स्टैंप पार्लियामेंट नेशनल पीपल्स कांग्रेस ने एक बार फिर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) कार्यकाल को तीसरी बार बढ़ा दिया है। यह प्रस्ताव 2952 वोटों से पास हुआ। आपको बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी के किसी एक नेता ने भी उनके खिलाफ वोट नहीं किया।

चीन को आगे से और खुशहाल बनाएंगे : जिनपिंग

पिछले वर्ष यह साफ हो गया था जब चाइना की कम्युनिस्ट पार्टी ने एकमत होकर शी जिनपिंग के नाम पर ही मुहर लगाई थी। शी जिनपिंग ने बीजिंग में आज सेरेमनी में शपथ ली और शपथ लेते हुए चीन को आगे से और खुशहाल, ताकतवर और महान सोशलिस्ट देश बनाने का वादा किया। शी जिनपिंग माओ के बाद चीन के सबसे ज्यादा समय तक राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे नेता हैं। (China President)

पीपल्स लिबरेशन आर्मी के कमांडर भी बने शी जिनपिंग

इतना ही नहीं, तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाए जाने से एक दिन पहले ही शी जिनपिंग ने सेना को और मजबूत बनाने की बात कही थी। उनका कहना था कि हमें सेना का तेजी से विस्तार करना होगा

शी जिनपिंग के सामने अब ये होगी ये चुनौतियां

अब शी जिनपिंग के सामने कोरोना से तबाह हुई चीन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना, ताइवान और अमेरिका के साथ लगातार खराब हो रहे संबंध अहम चुनौतियां होंगी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग चीन के सबसे ताकतवर व्यक्ति हैं।

ये भी पढ़ें : हमारा मुल्क अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा : बिलावल भुट्‌टो

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट

ये भी पढ़ें : इमरान खान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त मुमकिन, वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस, बाहर भारी तादाद में समर्थक जुटे, अराजकता फैलने का डर

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 13 शहरों में एमरजेंसी, 70 हजार घरों की बिजली गुल, देखें फोटोज

ये भी पढ़ें : मां ने अपने 5 बच्चों को चाकू से गोदा, 3 की मौत, 2 घायल, इस देश में हुई यह चौंका देने वाली घटना

Connect With Us: Twitter Facebook