अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस इलाके में तूफान ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, 4 की मौत, देखें फोटोज

0
258
Hurricane caused havoc in America

आज समाज डिजिटल, Hurricane caused havoc in America : अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस इलाके में शुक्रवार को भयंकर तूफान आया। इस तूफान से लाखों लोग प्रभावित हुए और हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है। 4 लाेगों की मौत भी हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल है।

जानकारी के मुताबिक प्राधिकारियों ने बताया कि लिटिल रॉक (Little Rock) में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। वहीं अरकंसास राज्य के विने में भी तूफान ने काफी तबाही मचाई।

विने में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकान ढह गए और लोग मलबे में दब गए। प्राधिकारियों ने बताया कि इलिनोइस के बेलविदेरे में शुक्रवार रात तूफान के दौरान एक थिएटर की छत गिर गई, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अरकंसास की राजधानी लिटिल रॉक और आसपास के इलाकों के लिए तूफान संबंधी आपात स्थिति घोषित की और सचेत किया कि ‘‘विनाशकारी तूफान” से 3,50,000 लोगों को खतरे की आशंका है। इससे एक सप्ताह पहले मिसीसिपी में तूफान ने भीषण तबाही मचाई थी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राहत कार्य के लिए संघीय सरकार से मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया था।

विने की सिटी काउंसिल सदस्य लीसा पावेल कार्टर ने कहा कि विने में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है और सड़कें मलबे से भरी पड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे घबराहट हो रही है। मैं घर जाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन जा नहीं पा रही।” ‘पावरआउटरेज डॉट कॉम’ के मुताबिक, अरकंसास में लगभग 70,000 और ओकलाहोमा में 32,000 ग्राहकों को बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

PunjabKesari

‘बैपटिस्ट हेल्थ मेडिकल सेंटर-लिटिल रॉक’ के अधिकारियों ने ‘केएटीवी’ को बताया कि तूफान के कारण घायल हुए 21 लोग अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने ट्वीट किया कि अधिकारियों के पास अस्पताल में 24 लोगों के भर्ती होने की जानकारी है, लेकिन फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है।

PunjabKesari

लिटिल रॉक में तूफान ने सबसे पहले शहर के पश्चिमी हिस्से और इसके आसपास तबाही मचाई और एक छोटे से शॉपिंग सेंटर को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद तूफान अरकंसास नदी को पार कर नॉर्थ लिटिल रॉक और आसपास के शहरों में पहुंचा, जहां इसने मकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और वाहनों को व्यापक नुकसान पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 4 की मौत 

ये भी पढ़ें : अमेरिका में हवा में टकराकर गिरे 2 मिलिट्री हेलीकॉप्टर, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू आप्रेशन जारी

ये भी पढ़ें : एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देकर फंसे डोनाल्ड ट्रम्प, अब चलेगा आपराधिक केस!, जानिए पूरा मामला

Connect With Us: Twitter Facebook