ताइवान को चीन से खतरा, अमेरिका को गंभीर होना चाहिए : माइक गॉलघर

0
259
House GOP Chairman On Taiwan China Dispute

आज समाज डिजिटल, House GOP Chairman On Taiwan China Dispute : चीन ताइवान के लिए बड़ा खतरा है। इसी के मद्देनजर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की चीन संबंधी एक प्रवर समिति के अध्यक्ष माइक गॉलघर ने शनिवार को कहा कि अमेरिका को ताइवान के समक्ष उत्पन्न खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि चीन ने अमेरिकी सांसदों से ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की मुलाकात के बाद उनके देश (ताइवान) के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता गॉलघर ने कहा कि उनकी योजना है कि वह प्रतिनिधि सभा की इस समिति के माध्यम से कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को ताइवान सरकार की रक्षा क्षमता को मजबूत करने के वास्ते उसे शीघ्र सैन्य सहायता पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जो स्पष्ट नजर आ रहा है, उसके संदर्भ में यह बिल्कुल जायज है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ताइवान को अपने देश में मिलाने की स्पष्ट मंशा है।” गॉलघर ने कहा, ‘‘हमें अपनी प्रतिरोध क्षमता को मजबूत करने के लिए आकाश-पाताल एक कर देने की जरूरत है, ताकि चिनफिंग की समझ में आ जाए कि वह ऐसा कर ही नहीं सकते।” चीन ने शनिवार को ताइवान के आसपास अपने जंगी जहाजों और दर्जनों लड़ाकू जेट विमानों से चार दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया।

हो सकता है कि चीन ने अमेरिकी सांसदों और ताइवान की राष्ट्रपति के बीच मुलाकात से नाराज होकर यह कदम उठाया है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने बुधवार को ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की मेजबानी की थी। इस बैठक में प्रतिनिधि सभा के दर्जनभर से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें : पाक पीएम के घर में अफगानी संदिग्ध की घुसपैठ, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पूछताछ शुरू की

ये भी पढ़ें : कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दिवारों पर की पीएम के खिलाफ नारेबाजी

Connect With Us: Twitter Facebook