अमेरिका में हवा में टकराकर गिरे 2 मिलिट्री हेलीकॉप्टर, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू आप्रेशन जारी

0
278
Helicopters Crash in America

आज समाज डिजिटल, Helicopters Crash in America : अमेरिका में बीती रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। केंटकी में देर रात 2 मिलिट्री हेलिकॉप्टर टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हादसा केंटकी के ट्रिग काउंटी में फोर्ट कैंपबेल मिलिट्री बेस के पास हुआ। मिलिट्री अफसर ने बताया कि हादसा रात 9:30 बजे हुआ। दो HH60 ब्लैकहॉक रूटीन मिलिट्री ट्रेनिंग पर थे। केंटकी के गवर्नर ने कहा कि यह बुरी खबर है। अभी जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक कई मौतें भी हो सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक केंटकी की अलग-अलग जगहों से बचाव दल की टीम को काम पर लगाया गया है। ‌BBC के मुताबिक आपस में टकराने वाले हेलीकॉप्टर्स अमेरिका के हमला करने वाले इकलौते 101 एयरबोर्न डिवीजन के थे।

Helicopters Collided in America

इन्हें दुनिया के कई देशों में लड़ाई के दौरान तैनात किया गया है। फोर्ट कैंपबेल के प्रवक्ता का कहना है कि हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। 5 साल पहले 2018 में भी केंटकी के फोर्ट कैंपबेल इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो सैनिकों की मौत हो गई थी।

दोनों हेलीकॉप्टर्स में कितने लोग मौजूद थे, इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं हादसे की सुबह फोर्ट कैंपबेल इलाके का मौसम बिल्कुल साफ था। हवाएं भी तेज नहीं चल रही थी। विजिबलिटी 10 मील तक की थी और तापमान 39 डिग्री था।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : इक्वाडोर में भीषण भूस्खलन, 7 की मौत, कइ लोग मलबे में दबे

ये भी पढ़ें : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास फिर हुआ आत्मघामी विस्फोट, 6 की मौत, नहीं ली किसी संगठन ने जिम्मेवारी

Connect With Us: Twitter Facebook