आज समाज डिजिटल, Helicopter Crashed In Ukraine : यूक्रेन की राजधानी कीव में आज बालवाड़ी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलिकॉप्टर एक स्कूल के पास गिरा, जिस कारण इस हादसे में 2 बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में यूक्रेन की आंतरिक मंत्रालय नेतृत्व टीम भी शामिल है। बताया गया है कि होम मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की की भी इस हादसे में मौत हो गई है। जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि यह जांच का विषय है कि यह मात्र एक हादसा था या कोई साजिश। एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में लापता बच्चों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पहचान जारी है। माता-पिता आ रहे हैं, सूचियां संकलित की जा रही हैं।”
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हेलिकॉप्टर को यूक्रेन की एयरफोर्स ने ही मार गिराया है। ऐसा उन्होंने गलतफहमी में किया। इस बारे में यूक्रेन सरकार या सेना ने कई घंटे तक इस बारे में कुछ नहीं कहा। इसके बाद एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन यूरी इन्हात ने कहा- हमें कुछ अलग जानकारी मिली है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हेलिकॉप्टर में 9 लोग थे सवार (Helicopter Crashed In Ukraine)
यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा कि हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 9 लोग जो मारे गए हैं उनमें दो बच्चे हैं। ये किंडरगार्टन में मौजूद थे। बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं। कुल 29 लोग घायल हैं और इनमें 15 बच्चे हैं।
इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं। इनमें दिख रहा है कि कैसे क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्ट में भीषण आग लग गई। कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ।
खराब मौसम में हुई यह दुर्घटना! (International News)
हादसे के समय घना कोहरा था और कुछ देर पहले बर्फबारी भी हुई थी। इसलिए माना जा रहा है कि घटना की वजह खराब मौसम है। वहीं, एक तबका ऐसा भी है जो ये मान रहा है कि कहीं रूस ने तो इस हेलिकॉप्टर को निशाना नहीं बनाया। कुछ बिजली के तार भी टूटे हुए पाए गए हैं। इनसे ये माना जा रहा है खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर का पायलट तारों को नहीं देख पाया और लो फ्लाइंग की वजह से यह घटना हुई। किंडरगार्टन की बिल्डिंग में भी आग लग गई।
ये भी पढ़ें : Delhi Police ने आतंकियों के घर से बरामद किए 2 हैंड ग्रेनेड, खून के निशान भी मिले, हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान
ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश
ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल