जर्मनी ने किया भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स का स्वागत, वर्क वीजा लेना होगा आसान

0
308
Germany welcomes Indian IT Experts

आज समाज डिजिटल, Germany welcomes Indian IT Experts : भारत के आईटी सेक्टर की दुनियाभर में मजबूत पकड़ है। यही कारण है कि अब जर्मनी की सरकार भारतीय इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के लिए जर्मनी में वर्क वीजा हासिल करने का रास्ता आसान बनाना चाहती है।

दुनिया भर में IT सेक्टर में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले भारत की इस एक्सपर्टाइज का जर्मनी भी फायदा उठाना चाहता है। जर्मनी के चांसलर Olaf Scholz ने कहा है कि उनकी सरकार भारत के आईटी एक्सपर्ट्स के लिए खासतौर पर स्वागत करना चाहती है। इसी कारण जर्मनी में वर्क वीजा हासिल करने का रास्ता आसान बनाना चाहती है। (Germany Chancellor Olaf Scholz)

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

जानकारी के अनुसार, Olaf ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम वीजा जारी करने को आसान बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य कानूनी व्यवस्था के साथ ही पूरे ब्यूरोक्रेटिक प्रोसेस को मॉडर्नाइज करना है।” उन्होंने बताया कि जर्मनी में जरूरत वाले स्किल्ड वर्कर्स के लिए उनके परिवार के साथ जर्मनी आना आसान बनाने की योजना है। पिछले सप्ताह दो दिन के भारत के दौरे पर आए Olaf के साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक बिजनेस डेलिगेशन भी था। Olaf ने कहा कि जर्मनी को सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट की डिमांड को पूरा करने के लिए कई स्किल्ड वर्कर्स की जरूरत होगी।

Olaf ने बताया कि लोगों के लिए बिना जॉब ऑफर के जर्मनी आना संभव हो सकता है। उनका कहना था कि भाषा से जुड़ी जरूरतों में छूट देने से जर्मनी को ऐसे प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने में मदद मिलेगी जो इंग्लिश बोलने वाले देशों में जाना पसंद कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा. “यह स्पष्ट है कि IT स्पेशलिस्ट के तौर पर जर्मनी आने वाला कोई व्यक्ति आसानी से अपने सहकर्मियों के साथ बातचीत कर सकता है क्योंकि जर्मनी में बहुत से लोग इंग्लिश बोल सकते हैं। जर्मन बाद में सीखी जा सकती है।”

भारत की प्रगति की प्रशंसा करते हुए Olaf ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए बहुत अच्छी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में IT के डिवेलपमेंट में तेजी आ रही है। Olaf का कहना था, “हमें टैलेंट की जरूरत है, हमें स्किल्ड वर्कर्स की जरूरत है। भारत में IT और सॉफ्टवेयर का डिवेलपमेंट बढ़ रहा है और देश में बहुत सी सक्षम कंपनियां हैं।

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook