Germany Shooting News: जर्मनी में अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों की मौत, आठ घायल

0
332
Germany Shooting News

आज समाज डिजिटल, बर्लिन, (Germany Shooting News): जर्मनी में अब अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। वारदात देश के उत्तरी क्षेत्र के हैम्बर्ग शहर में स्थित यहोवा के साक्षी चर्च में हुई है और रिपोर्टों के अनुसार इसमें करीब सात लोगों की मौत हो गई है और आठ घायल हुए हैं।

वारदात की वजह स्पष्ट नहीं

पुलिस के मुताबिक बंदूकधारियों ने किस मकसद से वारदात को अंजाम दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। रायटर ने बिल्ड अखबार के हवाले वारदात में सात लोगों के मारे जाने की बात कही है और आठ घायल बताए हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

बड़ा पुलिस अभियान चलाया जा रहा

दमकल कर्मियों ने ककहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग रहे हैं। हैम्बर्ग पुलिस ने कहा कि अल्स्टरडॉर्फ जिले में एक बड़ा पुलिस अभियान चलाया जा रहा है, जहां गोलीबारी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस घटना में और अधिक जानकारी नहीं दी है। फोकस ने आगे कहा कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं और डॉक्टर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें : US Intelligence Report: मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को उसके उकसावे का माकूल जवाब दे सकता है भारत

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.