आज समाज डिजिटल, Germany Plane Stuck in the Storm : जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मॉरीशस जा रहा एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया जिस कारण विमान में सवार कई लोग घायल हो गये। इस बात की जानकारी देते हुए जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग से करीब दो घंटे पहले विमान तूफान में फंस गया था जिससे कोंडोर उड़ान डीई 2314 के करीब 20 यात्री एवं चालक दल के सदस्य घायल हो गए।
मॉरीशस द्वीपसमूह देश है जिसकी मुख्य भूमि अफ्रीका के दक्षिणपूर्व तट से करीब 1200 मील दूर है। प्रवक्ता ने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, उनकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है। डीपीए का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायलों का जख्म कितना गहरा है।
माना जा रहा है कि विमान के केबिन को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन उसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया गया है। इस विमान में 272 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य थे। यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 29 मिनट पर मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस के समीप एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।
ये भी पढ़ें : जर्मनी ने किया भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स का स्वागत, वर्क वीजा लेना होगा आसान
ये भी पढ़ें : चीन ने फिर भेजे ताइवान की ओर युद्धपोत और लड़ाकू विमान, उल्टे पांव लौटे
ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत
ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद