अफ्रीकी देश मलावी में फ्रेडी तूफान ने मचाई तबाही, 326 की मौत, अब बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

0
353
Freddy Storm Caused havoc in Malawi

आज समाज डिजिटल, Freddy Storm Caused havoc in Malawi : अफ्रीका का बहुत ही गरीब देश मलावी पर इन दिनों कुदरत की मार पड़ रही है। दो करोड़ की आबादी वाले इस देश में तूफान फ्रेडी (Freddy) ने भयंकर तबाही मचाही है, जिससे अब तक 326 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों का आंकड़ा समय के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है। विनाशकारी तूफान और मूसलाधार बारिश के लगातार4 दिन के कहर से बेहाल स्थानीय समुदाय और राहत कर्मी अब चक्रवात फ्रेडी के गुजर जाने के बाद की परेशानियों से जूझ रहे हैं।

फिलहाल चक्रवाती तूफान फ्रेडी बुधवार को निष्प्रभावी हो गया, लेकिन मौसम निगरानी केन्द्रों ने चेतावनी दी है कि प्रभावित देशों में अभी भी बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

Deaths from storm Freddy

अधिकारियों ने बताया वित्तीय राजधानी ब्लांटायर सहित दक्षिणी मलावी में कम से कम 225 लोगों की मौत हुई है। करीब 88,000 लोग अभी भी बेघर हैं और क्षेत्र के कई हिस्सों से अभी भी संपर्क टूटा हुआ है। मलावी के राष्ट्रपति लजारस चकवेरा ने 14 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मोजाम्बिक में प्रशासन ने बताया कि शनिवार से अभी तक कम से कम 53 लोगों की मौत हुई है जबकि 50,000 से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि मानव की वजह से हुए जलवायु परिवर्तन से चक्रवातीय गतिविधियों की आवृत्ती में कमी आई है और वे अधिक भीषण हुई हैं। हाल ही में समाप्त हुए ला-नीना का प्रभाव दुनिया भर पर होता है और उसके कारण हाल के वर्षों में क्षेत्र में चक्रवातों की आवृत्ती बढ़ी है। चक्रवात फ्रेडी ने फरवरी से ही अफ्रीका के दक्षिणी हिस्से में कहर बरपाया है।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास, 240 फाइटर जैट्स ने उड़ाए होश

ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से किया बंद, शेयराें में गिरावट

Connect With Us: Twitter Facebook

Deaths from storm Freddy, Freddy in Malawi, flooding and mudslides in Malawi, Cyclone Freddy in Malawi, मलावी, अफ्रीकी देश