बांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलीं

0
386
Fire In Bangladesh Shopping Center

आज समाज डिजिटल, (Fire In Bangladesh Shopping Center) : जब से गर्मियों का सीजन शुरू हुआ है, तब से दुनिया के अलग अलग हिस्सों से आग की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिनों पाकिस्तान की कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई थी तो वहीं अब शनिवार तड़के बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग में हजारों दुकानें जलकर खाक हो गईं।

जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब पौने 6 बजे न्यूमार्केट और ढाका कॉलेज के बीच स्थित शॉपिंग सेंटर ‘न्यू सुपरमार्केट’ की दूसरी मंजिल पर लगी और तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के दल मदद कर रहे हैं।

आग पर काबू पाने के लिए ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ की 12 पलटन को भी मौके पर तैनात किया गया हैआग लगने से क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम हो गया है जिससे शहर के अन्य हिस्सों में आवाजाही रुक गई । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एमडी मुनीबुर रहमान ने बि मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि साइंस लैब चौराहे से अज़ीमपुर तक यातायात की आवाजाही बचाव प्रयासों के कारण रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि शाहबाग से साइंस लैब तक का रास्ता भी बंद कर दिया गया है।

अग्निशमन सेवा के सहायक उप निदेशक शाहजहां सिकदर ने ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ को बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। बांग्लादेश में गैस सिलेंडर के फटने, खराब वातानुकूलन और बिजली के तारों में गड़बड़ी के कारण इमारतों में आग लगने और विस्फोट होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

मध्य ढाका के एक बाजार में पिछले महीने हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी। इस विस्फोट की वजह गैस लाइन में गड़बड़ी बताई गई थी। फिलहाल दमकल सेवा की 28 इकाइयां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : AMAZON ने लॉन्च किए AI बेस्ड टूल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को मिलेगी टक्कर

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

ये भी पढ़ें : चीन की टेक कंपनी Xiaomi कर रही थी रूस की मदद ! यूक्रेन ने लगाया ये बड़ा आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook