तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढही, 520 की मौत

0
354
Earthquake in Turkey and Syria
भूकंप के बाद जमींदोज हुई इमारत के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आज समाज डिजिटल, Earthquake in Turkey and Syria : तुर्की में आज सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रही। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज की जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र गाजियानटेप प्रांत के नुरदागी शहर में रहा और यह स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया।

भूकंप की गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप के बाद कई सारी इमारतें जमींदोज होती दिखी। हालांकि तुर्की प्रशासन की ओर से फिलहाल जानहानि के नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो आए हैं, उनमें बड़े नुकसान की आशंका साफ दिखाइ दे रही है। (earthquake in turkey today)

सूत्रों के मुताबिक तुर्किये में अब तक 284 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से 5 लोगों की मौत ओस्मानिए शहर में हुई। सेनलुइर्फा शहर में 12 लोग मारे गए हैं। इन 2 शहरों में 50 इमारतें ढह गईं। वहीं, तुर्की के बाद पड़ोसी देश सीरिया में भी तेज भूकंप के झटके आए और सीरिया में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सीरिया में अब 236 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं लेबनान और इजरायल में भी भूकंप के झटके आए हैं।

वहीं तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया। हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे।

एक के बाद एक आए 3 भूकंप (Earthquake in Turkey and Syria)

earthquake in turkey today

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक आज सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसके केंद्र कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। इसके 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया, जोकि जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। इसके 20 मिनट के बाद 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया। लिहाजा कई लोगों के मलबे में दबे होने और मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि भूकंप के केंद्र के पास यानी गाजियांटेप शहर में कई सीरियाई रिफ्यूजी रहते हैं। यूनाइटेड नेशन्स कमिशनर फॉर रिफ्यूजी के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा रिफ्यूजी तुर्किये में रहते हैं। इनमें से 3.5 मिलियन सीरिया के रिफ्यूजी हैं। गाजियांटेप से ही इनकी मदद के लिए बड़े ऑपरेशन्स चलाए जाते हैं। (beirut lebanon)

ये भी पढ़ें : अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया संदिग्ध गुब्बार, बौखलाए चीन ने जारी किया ये बयान

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में भारी बारिश से मची तबाही, 2 की मौत, आपात स्थिति की घोषणा

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

Connect With Us: Twitter Facebook