फिलीपींस में भूकंप के बाद खाली करवाया अस्पताल, कई इमारतों में आई दरारें

0
404
Earthquake in Philippines

आज समाज डिजिटल, Earthquake in Philippines : मध्य फिलीपींस में बीते दिन बुधवार को आए भूकंप एक अस्पताल से दर्जनों मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। डिलाओ ने बताया कि मस्बाते प्रांतीय अस्पताल से दर्जनों मरीजों को निकाला गया था लेकिन बाद में उन्हें वापस अस्पताल लाया गया। भूकंप के कारण अस्पताल की तीन मंजिला इमारत में कुछ दरारें पड़ गई हैं। (World News In Hindi)

उन्होंने कहा कि मस्बाते शहर में एक छोटे से सरकारी थियेटर की छत का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दरारें पड़ गईं। बता दें कि बुधवार काे फिलीपींस के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक सरकारी थियेटर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को मामूली नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि मस्बाते प्रांत में छह तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र मस्बाते के तटीय शहर बतुआन से करीब 11 किलोमीटर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

बहरहाल, इसके कारण किसे के हताहत होने या कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। मस्बाते प्रांतीय आपदा-शमन अधिकारी एडोनिस डिलाओ ने बताया कि आधी रात के करीब दो घंटे बाद भूकंप आया, जिससे कई लोगों की नींद खुल गई। रेड क्रॉस के अधिकारी एम जे ओक्सेमर ने मस्बाते शहर से टेलीफोन पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘पहला झटका वाकई बहुत तेज था। इसके बाद भी झटके महसूस किए गए, जिनसे मैं और मेरा बच्चा जग गए। इससे पहले फिलीपीन में 1990 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब दो हजार लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : भूकंप से अब थर्राया न्यूजीलैंड, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता, तुर्की व सीरिया में 37000 से ज्यादा मौतें

ये भी पढ़ें : ED Big Action: केरल सीएम पिनाराई विजयन का पूर्व मुख्य सचिव शिवशंकर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook