Donald Trump: अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल से जुड़े मामले में न्यूयार्क की मैनहटन अदालत ने 34 आरोप तय करने के साथ ही 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। ट्रंप पर स्टार्मी को पैसे देकर चुप कराने और इसके लिए बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप हैं।
भारतीय समय के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:30 बजे ट्रम्प ने कोर्ट के बाहर सरेंडर कर दिया था। इस दौरान उन्हेंअरेस्ट कर लिया गया। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया। मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को मैनहट्टन की अदालत में ही होगी।
- ट्रंप का सभी आरोपों से इनकार
- मामले में अगली सुनवाई दिसंबर में
न्यूयार्क से फ्लोरिडा स्थित अपने घर ‘मार-ए-लागो’ पहुंचकर ट्रंप ने मीडिया को संबोधित करते हुए अदालत के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और न ही अपने बिजनेस रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी की है। ट्रंप ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भी भेजा। उन्होंने इसमें कहा कि अमेरिका मार्क्सवादी तीसरी दुनिया का देश बनता जा रहा है जो असहमति को अपराध बताता है और अपने राजनीतिक विरोधी को कैद करता है। ईमेल के विषय वाले खाने में ट्रंप ने कहा, ‘मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ईमेल।’
राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान लगे थे ये आरोप
पिछले राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान स्टार्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसे देने का आरोप है। पोर्न स्टार ने आरोप लगाया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में शारीरिक संबंधों को लेकर चुप रहने के बदले ट्रंप की ओर से 1.30 अरब डालर का गुप्त भुगतान किया गया था।
आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे, हजारों समर्थक जुटे
अदालत में करीब 45 मिनट तक सुनवाई चली। इसके बाद 76 वर्षीय ट्रंप देर रात वहां से रवाना हो गए। गहरे नीले रंग के सूट और लाल रंग की टाई पहने ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे। वहां उन्होंने अपने हजारों समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया।
आपराधिक मामले की सुनवाई में घिरने वाले ट्रंप पहले यूएस प्रेसिडेंट
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो आपराधिक मामले की सुनवाई में घिरे हैं। इससे पहले ग्रांड ज्यूरी ने मामले की जांच में ट्रंप को दोषी पाया था और उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी।
जानिए मामले में व्हाइट हाउस ने क्या कहा
ट्रंप की कोर्ट में पेशी को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैराइन जीन-पियरे ने कहा, ट्रंप पर केस निश्चित रूप से सुर्खियां बटोरेगा, लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमारे लिए इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर फोकस किया जाए। बाइडेन का ध्यान अमेरिकी लोगों को महंगाई से राहत पहुंचाने पर है।
यह भी पढ़ें : Sikkim Avalanche: सिक्किम के नाथु-ला में हिमस्खलन, 7 पर्यटकों की मौत, 11 घायल