कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दिवारों पर की पीएम के खिलाफ नारेबाजी

0
264
Demolition Hindu Temple in Canada

आज समाज डिजिटल, Demolition Hindu Temple in Canada : कनाडा में कुछ संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से मंदिरों को निशाना बनाकर न केवल इनमें तोड़फोड़ की जा रही है बल्कि मंदिरों की दिवारों पर भारत व प्रधानमंत्री विरोधी नारे भी लिखे जाते हैं। ऐसी ही घटना अब कनाडा के शहर ओंटारियो में सामने आई है। यहां पर बुधवार रात को न केवल मंदिर में तोड़फोड़ की गई बल्कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे भी लिखे। ओंटारियो के विंसडर शहर के श्री स्वामीनारायण मंदिर में बुधवार को रात करीब 12 बजे ये घटना सामने आई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस को फुटेज में 2 आरोपी मंदिर की दीवार पर नारे लिखते नजर आ रहे हैं। विंसडर पुलिस सर्विस ने दोनों आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोपियों को वॉन्टेड घोषित कर दिया है। कनाडा में पिछले साल जुलाई के बाद से इस तरह की पांचवी घटना है।

ये भी पढ़ें : RR vs PBKS : रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

Connect With Us: Twitter Facebook