चीन में युवा जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कर रहे, क्या है इसकी वजह

0
357
corona self-infection in china

आज समाज डिजिटल, corona self-infection in china : हमारा पड़ोसी देश चीन इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह थर्रा रहा है। सरकार और प्रशासन कोरोना पर नकेल कसने में नाकामयाब रहे हैं। यहां लाखों की तादाद में कोरोना केस सामने आ रहे हैं। वहीं अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे जानकार आप चौंक जाएंगे। दरअसल, चीन में युवा खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित कर रहे हैं। 

इसके पीछे कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। चीन में कई युवाओं का मानना है कि अगर वे एक बार संक्रमित हो गए तो उनमें एंटीबॉडी बन जाएगी, जिससे वे दोबारा संक्रमण से बचे रहेंगे। यही कारण है कि वे खुद को संक्रमित कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई में एक 27 वर्षीय कंप्यूटर कोडर ने बताया कि वह खुद को वायरस के संपर्क में लाया क्योंकि उसका मानना है कि वह इससे ठीक हो जाएगा और फिर अपनी छुट्टियों के समय पर कोरोना पॉजिटिव नहीं होगा।

एक अन्य तर्क यह भी है कि चीन की एक बड़ी आबादी ऐसी है जिसे वैक्सीन ही नहीं मिली है। ऐसे में अब चीन में कई युवाओं का मानना है कि अगर वे एक बार संक्रमित हो गए तो उनमें एंटीबॉडी बन जाएगी, जिससे वे दोबारा संक्रमण से बचे रहेंगे। इसी कारण चीन के युवा खुद को संक्रमित करने में लगे हैं। 

ये भी पढ़ें : 2023 में दुनिया बंटेगी 2 ग्रुपों में, होगा विनाशकारी युद्ध, आसमान से बरसेगी आग, जानिए नास्त्रेदमस की 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बारे में

कोरोना से डर नहीं, यात्रा करना है जरूरी

इसके अलावा उत्तरी झेजियांग प्रांत के जियाक्सिंग में रहने वाली 29 साल की एक महिला ने बताया कि वह बॉर्डर खुलने से खुश है। उसका कहना है कि वह एक बार फिर चीन के दूसरे इलाकों में यात्रा करना चाहती है। उसने कहा कि वह कोरोना से डरती नहीं है लेकिन एक साथ सब बीमार पड़ें, ये नहीं चाहती है।

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से बिगड़ी स्थिति के कारण  न अस्पतालों में जगह है और न ही श्मशान में।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की   रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि 26 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच में कोरोना के 2.18 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

सावधानियां बरतने की अपील, दूसरी ओर लापरवाहियां

बता दें कि चीन कोविड महामारी को नियंत्रित करने के तमाम उपायों के बाद इस महीने चंद्र नव वर्ष पर बड़ी संख्या में लोगों की यात्रा दौरान कोरोना के खतरे को कम करने के लिए प्रयासरत है। इसके बावजूद चीन में कोराना वायरस का कहर कम होता नहीं दिख रहा है।

परिवहन मंत्रालय ने शुक्रवार को यात्रियों खासकर बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों से यात्रा कम करने और भीड़ न लगाने की अपील की। उप मंत्री शू चेंगुआंग ने संवाददाताओं से कहा, ”सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर रहे लोगों को मास्क लगाना चाहिए और अपने स्वास्थ्य और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लेकिन सच्चाई ये है कि यहां लोग सावधानियां बरतने की बजाय लापरवाहियां बरत रहे हैं। (Corona Case In China)

ये भी पढ़ें : ट्विटर यूजर्स को खतरा, 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल एड्रैस हआ लीक

ये भी पढ़ें : टीचर ने डांटा तो 6 साल के नाबालिग ने चला दी गोली, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी सरकार का जनता पर सितम, खाद्य पदार्थों में 62 प्रतिशत तक वृद्धि, आटा 65 रुपए और चीनी की कीमत हुई 89 रुपए प्रति किलो

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की सरकार किया ऊर्जा बचत विस्तृत प्लान लागू, सड़कों पर उतरे लोग

Connect With Us: Twitter Facebook