मन्दारिन व तिब्बती भाषा में रखे नए नाम
हमेशा अरुणाचल को ‘दक्षिणी तिब्बत’ का हिस्सा बताता है चीन
बता दें कि चीन अरुणाचल को ‘दक्षिणी तिब्बत’ का हिस्सा बताता है और उसने ने कभी भारत के इस राज्य को भारत के राज्य के तौर पर मान्यता नहीं दी। बीजिंग का आरोप है कि भारत ने उसके तिब्बती इलाके पर कब्जा कर उसे अरुणाचल प्रदेश बनाया है।
ताजा मामले में भारत ने नहीं दी प्रतिक्रिया, 2021 में दिया था करारा जवाब
अरुणाचल में चीन द्वारा 11 जगहों के नाम बदले जाने की बात इसी सोमवार को सामने आई है और भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। 2021 में चीन की ऐसी हरकत पर भारत ने भी ड्रैगन को करारा जवाब दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था, अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा था कि नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदलती। चीन ने 2017 में भी ऐसा ही कदम उठाया था।
यह भी पढ़ें : China On India: चीन ने भारत को बताया उभरती शक्ति, रूस से बेहतर और मजबूत संबंध बनाने पर जोर