इजराइल में कार से आतंकी हमला, एक शख्स की मौत, 7 घायल

0
464
Car Attack in Israel

आज समाज डिजिटल, Car Attack in Israel : इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच तकरार इस कद्र बढ़ गई है कि इसका खामियाजा अब आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार रात इजराइल की राजधानी तेल अवीव में आतंकी हमला हुआ। एक कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल है। मरने वाला नागरिक इटली का बताय गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के ड्राइवर ने फायरिंग भी की। इजराइल में 12 घंटे में होने वाली ये दूसरी घटना थी। इसके पहले शुक्रवार दोपहर वेस्ट बैंक में गोलीबारी हुई थी। इसमें दो ब्रिटिश महिलाओं की मौत हो गई थी।

इजराइल के तेल अवीव में फिलिस्तीन ने अटैक किए गए हैं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक तेल अवीव में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कार घुस गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इजराइल की पुलिस के मुताबिक इस दौरान फायरिंग भी हुई है। फायरिंग में एक व्यक्ति और दो बहनों की मौत हो गई।

इजराइल पुलिस का कहना है कि ये एक आतंकी हमला था। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पलटी हुई कार से एक शख्स बाहर आता है, जिस पर पुलिस फायर करती है।

वहीं, फलस्तीनियों ने शुक्रवार तड़के दक्षिणी और उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागे। इजराइली चिकित्सकों ने बताया कि फलस्तीन के ताजा हमलों में वेस्ट बैंक में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

गौरलतब है कि अल-अक्सा मस्जिद एक संवेदनशील पहाड़ी पर स्थित है जो यहुदियों और मुसलमानों, दोनों के लिए पवित्र स्थान है। अल-अक्सा इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और रमजान के दौरान श्रद्धालुओं की यहां काफी भीड़ रहती है। यह हिंसा ऐसे नाजुक समय में हो रही है, जब यहूदी फसह की छुट्टी मना रहे हैं और मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। इसी तरह 2021 में भी इजराइल और हमास के बीच झड़पें हुई थीं और उसके बाद 11 दिन तक संघर्ष चला था।

वीरवार रात भी हुई थी भिड़ंत

बता दें कि इससे पहले वीरवार रात इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी और सेना ने गाजा में हमास से संबंधित चार स्थलों पर हमला किया। इसके तुरंत बाद ही गाजा में फलस्तीनी आतंकवादियों ने भी दक्षिणी इजराइल में रॉकेट दागना शुरू कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हवाई हमले के ‘सायरन’ बजने लगे।

इजराइली हमलों से भी गाजा में जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गयी। लेबनान से उग्रवादियों द्वारा इजराइल पर 34 रॉकेट दागे जाने के बाद हवाई हमले हुए। लेबनान से हुए हमले के बाद इजराइल की उत्तरी सीमा पर लोगों को बमबारी से बचने के लिए बनाए गए आश्रयों में पनाह लेनी पड़ी। इन हमलों में कम से कम दो लोग घायल हो गए।

उधर, इजराइली सेना ने दावा किया कि उनके हमलों में केवल फलस्तीनी आतंकी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना ने कहा कि वेस्ट बैंक में युवतियों पर हमले के दोषियों की तलाश कर रही है। किसी आतंकी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, हमास के प्रवक्ता एच. कासिम ने हमले को ‘‘इजराइल द्वारा अल-अक्सा मस्जिद और वेस्ट बैंक में किए जा रहे अपराधों की जवाबी कार्रवाई” करार दिया है।

ये भी पढ़ें : कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दिवारों पर की पीएम के खिलाफ नारेबाजी

Connect With Us: Twitter Facebook