कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 13 शहरों में एमरजेंसी, 70 हजार घरों की बिजली गुल, देखें फोटोज

0
482
California Snow Storm Photo

आज समाज डिजिटल, California Snow Storm Photo : अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई हुई है। सड़क हो या रेल मार्ग, हर जगह तूफान ने आवागमन और जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। यहां की 13 काउंटियों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इसके पीछे की वजह है भयंकर शीतकालीन तूफ़ान। इस दौरान लोगों को सफर करने से भी मना किया गया है।

Snow Storm in California

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 2 मार्च को ऐतिहासिक डाउनटाउन ट्रकी में बर्फ से ट्रेन ढक गई और पटरी पर भी बर्फ जम गई। कैलिफोर्निया के सिएरा नेवाडा में 12 फीट तक बर्फबारी हुई। (Snow Storm in California)

तूफान से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में बर्फबारी की वजह से 70 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते हुई रिकॉर्ड बारिश और दिसंबर-फरवरी में बर्फबारी के चलते कैलिफोर्निया में सूखे की समस्या में भी कमी आई है।

अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को ड्रॉट मैप जारी किया था। इसके मुताबिक कैलिफोर्निया का करीब 17% इलाका सूखा नहीं था, जबकि बाकी बचे इलाके के एक-तिहाई हिस्से को भी सूखा घोषित नहीं किया गया।

Snow Storm in California

तूफान से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में बर्फबारी की वजह से 70 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

Snow Storm in California

यूएस के कांउटी में स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर की सुविधा जारी की है, जिससे किसी भी परेशानी से तुरंत निपटा जाए।

Snow Storm in California

अमेरिका के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के वजह से आने-जाने वाले रास्ते पूरी तरीके से बंद हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : जर्मनी ने किया भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स का स्वागत, वर्क वीजा लेना होगा आसान

ये भी पढ़ें : जर्मनी से मॉरीशस जा रहा विमान तूफान में फंसा, कई लोग घायल

ये भी पढ़ें : अमेरिका का सबसे मजबूत और अनुशासित दुश्मन चीन : निक्की हेली

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook
California,US, California winter, California latest winter emergency, winter,World News In HIndi, winter emergency in US, US California winter emergency, winter storm In California, winter storm In California photo, winter storm traps residents, america dangerous winter strom, latest California winter storm,कैलिफ़ोर्निया, यूएस, विंटर, वर्ल्ड न्यूज़ इन हिंदी, कैलिफ़ोर्निया विंटर, कैलिफ़ोर्निया लेटेस्ट विंटर इमरजेंसी, यूएस में विंटर इमरजेंसी, यूएस कैलिफ़ोर्निया विंटर इमरजेंसी, विंटर स्टॉर्म इन कैलिफ़ोर्निया