आज समाज डिजिटल, California Snow Storm Photo : अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई हुई है। सड़क हो या रेल मार्ग, हर जगह तूफान ने आवागमन और जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। यहां की 13 काउंटियों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इसके पीछे की वजह है भयंकर शीतकालीन तूफ़ान। इस दौरान लोगों को सफर करने से भी मना किया गया है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 2 मार्च को ऐतिहासिक डाउनटाउन ट्रकी में बर्फ से ट्रेन ढक गई और पटरी पर भी बर्फ जम गई। कैलिफोर्निया के सिएरा नेवाडा में 12 फीट तक बर्फबारी हुई। (Snow Storm in California)
तूफान से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में बर्फबारी की वजह से 70 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी का अनुमान लगाया है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते हुई रिकॉर्ड बारिश और दिसंबर-फरवरी में बर्फबारी के चलते कैलिफोर्निया में सूखे की समस्या में भी कमी आई है।
अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को ड्रॉट मैप जारी किया था। इसके मुताबिक कैलिफोर्निया का करीब 17% इलाका सूखा नहीं था, जबकि बाकी बचे इलाके के एक-तिहाई हिस्से को भी सूखा घोषित नहीं किया गया।
तूफान से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में बर्फबारी की वजह से 70 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी का अनुमान लगाया है।
यूएस के कांउटी में स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर की सुविधा जारी की है, जिससे किसी भी परेशानी से तुरंत निपटा जाए।
अमेरिका के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के वजह से आने-जाने वाले रास्ते पूरी तरीके से बंद हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें : जर्मनी ने किया भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स का स्वागत, वर्क वीजा लेना होगा आसान
ये भी पढ़ें : जर्मनी से मॉरीशस जा रहा विमान तूफान में फंसा, कई लोग घायल
ये भी पढ़ें : अमेरिका का सबसे मजबूत और अनुशासित दुश्मन चीन : निक्की हेली
ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद