पाकिस्तान : यू-टर्न के दौरान खाई में गिरी बस में लगी आग, 39 लोगों की मौत, शवों की पहचान भी नहीं हो पाई

0
381
Bus Fell into Ditch In Pakistan

आज समाज डिजिटल, Bus Fell into Ditch In Pakistan : पाकिस्तान में बलूचिस्तान के लासबेला जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस सड़क किनारे बड़े गड्‌ढे में गिर गई। इस कारण 39 लोगों की मौत हो गई। इस बारे में लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था।

सहायक आयुक्त अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकरा गया । पिलर से टक्कर के बाद चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई। हादसा बेहद खतरनाक था। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

खाई में गिरने के बाद बस में आग लग गई। लासबेला असिस्टेंट कमिश्नर हमजा अंजुम ने बताया कि हादसे में कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं। उन्होंने कहा- शवों की पहचान करने में मुश्किल हो रहा है। इसके लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार 3 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण है कि मारे गए लोगों को पहचानना मुश्किल हो गया है। हादसे में  गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार  हादसे के वक्त बस की रफ्तार बेहद तेज थी। हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

हादसा शनिवार-रविवार की रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बस क्वेटा से कराची जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण ये ब्रिज पर लगे पिलर से टकराई और खाई में गिर गई। हादसे के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग बहुत ही भयानक थी। इसे काबू करने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सेना ने किया उत्तरी सोमालिया में हमला, आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादियों की मौत

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में भारी बारिश से मची तबाही, 2 की मौत, आपात स्थिति की घोषणा

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

Connect With Us: Twitter Facebook