BJP Popularity: अमेरिकी हितों के लिहाज से बीजेपी दुनिया में अहम राजनीतिक दल

0
416
BJP Popularity
अमेरिकी हितों के लिहाज से बीजेपी दुनिया में अहम राजनीतिक दल

आज समाज डिजिटल, वाशिंगटन,(BJP Popularity): अमेरिकी हितों के लिहाज से बीजेपी को दुनिया का अहम राजनीतिक दल बताया गया है। अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में एक ओपिनियन आर्टिकल में यह दावा किया गया है। वॉल्टर रसेल मीड की ओर से लिखे गए इस लेख में कहा गया है कि बीजेपी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है,क्योंकि इसके उत्थान से जुड़े राजनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास से अधिकतर गैर-भारतीय अनभिज्ञ ही रहे।

  • भारत भी बन रहा बड़ी आर्थिक शक्ति
  • हिंद-प्रशांत में अमेरिकी नीति की धुरी
  • मुस्लिम ब्रदरहुड से बीजेपी की तुलना

2024 में भी जीत दोहराने की राह पर बीजेपी

वॉल्टर रसेल मीड ने लेख में कहा है कि बीजेपी 2014 और 2019 में लगातार जीत के बाद 2024 में भी जीत दोहराने की ओर बढ़ रही है। लेख में यह भी कहा गया है कि दूसरे देशों की तरह भारत भी बड़ी आर्थिक शक्ति बन रहा है और इस कारण यह देश जापान के साथ हिंद-प्रशांत में अमेरिका की नीति की धुरी बन गया है।

भविष्य में भारत में बीजेपी ही लेगी ज्यादातर निर्णय

लेख में कहा गया कि आने वाले टाइम बीजेपी ही भारत में अधिकतर फैसले करेगी और उसकी मदद के बिना अमेरिका के चीन की बढ़ती शक्ति को संतुलित करने के सारे कदम कमजोर ही रहेंगे। लेखक मीड ने कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह ही बजेपी पश्चिमी उदारवाद के कई विचारों को नकारती है, जबकि आधुनिकता के दूसरे अहम पैमानों को यह पार्टी अपनाती है।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की तरह बीजेपी एक अरब से भी ज्यादा जनसंख्या वाले देश को वैश्विक महाशक्ति बनाना चाहती है। इजरायल की लिकुड पार्टी की तरह बीजेपी बाजार-समर्थक आर्थिक नजरिया रखती है, लेकिन लोकप्रिय व पारंपरिक मूल्यों के साथ। फिर चाहे इससे बीजेपी को उन लोगों की नाराजगी झेलनी पड़े, जो उसकी नीतियों का समर्थन नहीं करते या जो पश्चिमी केंद्रित संस्कृति का समर्थन करते हैं और राजनीतिक तौर पर अभिजात वर्ग से आते हैं।

पूर्वोत्तर में बीजेपी को हाल ही में मिली जीत बड़ी कामयाबी

लेखक मीड ने कहा कि बीजेपी को हाल ही में ईसाई बहुलता वाले पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हुए चुनावों में जो जीत मिली है, वह उसकी कुछ अहम जीत में से है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार, जहां की आबादी 20 करोड़ से भी ज्यादा है, उसे शिया मुस्लिमों का समर्थन मिलता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता वहां जातिगत भेदभाव से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Update News: पंजाब में कई जगह 23 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, कुछ शहरों में थोड़ी देर में चालू होंगी सर्विसेज

Connect With Us : Twitter, Facebook

BJP Popularity | The Wall Street Journal | walter russell mead | Article