आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Bill Gates Smriti Irani Video: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारतीय खिचड़ी का स्वाद चखा है। बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें खिचड़ी को तड़का लगाना भी सिखाया है। इससे पहले भारत दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने बिहार में बिहारी स्टाइल में रोटी बनानी सीखी थी और तब रोटी बनाने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। स्मृति ईरानी ने खिचड़ी बनाना सीखते हुए बिल गेट्स का ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Recognising the Super Food of India and its POSHAN component..
When @BillGates gave tadka to Shree Ann Khichdi! pic.twitter.com/CYibFi01mi
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 2, 2023
- खिचड़ी बनाना सीखते हुए स्मृति ने बिल गेट्स का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया
- स्मृति ने लिखा-भारत के सुपर फूड और उसके पोषण घटक को गेट्स ने पहचाना
ट्विटर पर 7.84 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो को अब तक सात लाख 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लगभग 11 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1292 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। वीडियो में बिल गेट्स खिचड़ी का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं और स्मृति ईरानी उन्हें खिचड़ी में तड़का लगाना सिखा रही हैं। तड़का लगने के बाद वह उसे खिचड़ी में मिलाती हैं फिर बिल गेट्स को देती हैं। स्मृति ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-भारत के सुपर फूड और उसके पोषण घटक को पहचानते हुए, बिल गेट्स ने जब श्री अन्न खिचड़ी को तड़का दिया।
केंद्रीय मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए गेट्स
बिल गेट्स महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण के जरिये सशक्तिकरण नए भारत की महिलाओं के जश्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे । अभियान की अगुवाई करने के लिए स्मृति ईरानी खुद पहुंची थी। बिल गेट्स ने पोषण 2.0 योजना के तहत काम करने वाले लोगों से भी मुलाकात की।
वीडियो देख जानिए क्या कह रहे ट्विटर यूजर्स
वीडियो देखकर एक ट्विटर यूजर ने कहा, यह बहुत अच्छा है। भारत के पारंपरिक शाकाहारी भोजन को दुनिया के सामने पेश किया जाना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा, आखिर खिचड़ी में स्वाद मिला ही दिया। एक अन्ययूजर ने लिखा, अब इस खिचड़ी को माइक्रोसॉफ्ट खिचड़ी कहा जाएगा।
बिहारी स्टाइल में रोटी बनाते देख पीएम ने की थी तारीफ
बिहारी स्टाइल में रोटी बनाते वायरल हुए वीडियो की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा था, शानदार, आपने बहुत अच्छी रोटी बनाई है। वीडियो में दिख रहा है कि बिल गेट्स खुद आटा गूंथते है, फिर रोटी बेलने का प्रयास कर रोटी को तवे पर पकाते हैं।
बिल गेट्स तब भी काफी खुश और उत्साहित नजर आए। उन्होंने रोटी बनाने के बाद उसे शेफ ईटन बर्नथ के साथ घी के साथ खाया और इसकी खूब तारीफ की। शेफ बनर्थ ने बताया कि वह अपनी भारत यात्रा के दौरान बिहार गए थे, जहां उन्होंने ‘दीदी की रसोई’ कैंटीन की महिलाओं से रोटी बनाना सीखा था।
ये भी पढ़ें : PM Modi On Post Budget Webinar: बुनियादी ढांचा विकास देश की प्रगति में महत्वपूर्ण स्तंभ