आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Australian PM Anthony Albanese): आस्ट्रेलियाई पीएम ने अपने देश में मौजूद खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इन दिनों आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज भारत के दौरे पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एल्बनीज ने आस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थक संगठनों द्वारा पैदा की गई गड़बड़ी पर बातचीत की है। एल्बनीज ने इस दौरान भरोसा दिया कि उनकी सरकार आस्ट्रेलिया में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कल एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
- पीएम मोदी और एल्बनीज के बीच खालिस्तानी समर्थक संगठनों द्वारा पैदा गड़बड़ी पर हुई बातचीत
प्रवासी भारतीयों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा
विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी व एल्बनीज के बीच आॅस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान एल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी ने आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय और मंदिरों को निशाना बनाने वाली तोड़-फोड़ और हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। विदेश सचिव ने बताया कि एल्बनीज ने पीएम मोदी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार इस मामले में समाज में शांति और सद्भाव के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
आस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले
पीएम मोदी ने कहा, यह खेद का विषय है कि पिछले कुछ हफ्तों में आस्ट्रेलिया से नियमित रूप से मंदिरों पर हमलों की खबरें आ रही हैं। स्वाभाविक है कि ऐसी खबरें भारत में सभी को चिंतित करती हैं, हमारे मन को व्यथित करती हैं।
भारत को केंद्र में रखे बिना जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का हल असंभव : एल्बनीज
एंथनी एल्बनीज ने यह भी कहा कि भारत को केंद्र में रखे बिना जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान नहीं हो सकता है। आईआईटी दिल्ली के छात्रों के साथ संवाद के दौरान यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया एक नवीकरणीय ऊर्जा महाशक्ति बन जाएगा। भारत भी बनेगा, और इसलिए सहयोग करने और एक साथ कार्य करने के लिए यह अच्छा अवसर है।
ये भी पढ़ें : India-Australia Talks: आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दिया भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा : मोदी