एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान

0
344
Air India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Air India Express): एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में आग लगने के कारण फ्लाइट की अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट अबू धाबी से केरल आ रही थी और इसे केरल की कालीकट एयरपोर्ट पर लैंड होना था।

सभी 184 यात्री सुरक्षित

आग लगने की सूचना के बाद विमान को अबू धाबी वापस ले जाया गया और वहां एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-348 में 184 यात्री हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आग लगने की वजह तकनीकी खराबी

अधिकारियों ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लगने की बात सामने आई। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो उसने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Supreme Court PIL: एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज

Connect With Us: Twitter Facebook