घने कोहरे के बीच टकराए 200 वाहन, एक के ऊपए एक चढ़ी कई गाड़ियां, देखें वीडियो

0
373
Accident in China Due to Dense fog

आज समाज डिजिटल, Accident in China Due to Dense Fog : चीन में एक तरफ कोरोना के कारण चारों तरफ तबाही मची हुई है, वहीं आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें लगभग 200 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। यह भयानक हादसा घने कोहरे के कारण एक पुल पर हुआ है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि कैसे पहले कुछ वाहन एक पुल पर टकराते हैं। इसके बाद पीछे से गाड़ियां और ट्रक आते रहते हैं और विजिबिलिटी न होने के कारण एक दूसरे के ऊपर चढ़ रहे हैं। देखते ही यह हादसा काफी भयानक लगता है। (China Latest News)

जानकारी के मुताबिक आज सुबह चीन के हेनान प्रांत के मध्य चीनी शहर झेंग्झौ में एक पुल पर दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और दमकल विभाग पुल राहत और बचाव कार्य में लगा था। चीनी मीडिया के मुताबिक अत्यधिक धुंध की स्थिति के कारण हेनान प्रांत के मध्य चीनी शहर झेंग्झौ में एक पुल पर दर्जनों वाहन आपस में टकराए है। 

घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल का प्रारंभिक अनुमान है कि दुर्घटना 200 से अधिक वाहन शामिल थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। झेंग्झौ यातायात अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दो घंटे पहले कोहरे के मौसम के कारण स्थानीय यातायात पुलिस ने सभी वाहनों को पुल से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में गैस टैंकर में लगी आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

ये भी पढ़ें : साल 2023 में एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द युद्ध खत्म करना चाहते हैं… जानिए पत्रकारों के सवाल में क्या दिए जवा

ये भी पढ़ें : अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 34 की मौत, पुलिस बोलीं-एंबुलेंस जाने का भी रास्ता नहीं, अंधेरे में मनाया क्रिसमिस का पर्व

Connect With Us: Twitter Facebook