आज समाज डिजिटल, मनीला (Philippines Floods): फिलीपींस (Philippines) इन दिनों प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। फिलीपींस के कुछ हिस्सों में क्रिसमस सप्ताहांत के दौरान भारी बाढ़ आई, जिससे अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। (51 Dead) जबकि 19 लोग अभी भी लापता है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी (National Disaster Response Agency) ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से काफी लोगों को अपने घर भी छोड़ने पड़े। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में उत्तरी मिंडानाओ के मिसामिस ऑक्सिडेंटल प्रांत के निवासियों को अपने घरों के फर्श से मोटी मिट्टी साफ करते हुए दिखाया गया है।
काबोल-अनान के समुद्र तटीय गांव में, नारियल के पेड़ उखड़ गए और झोपड़ियां पूरी तरह नष्ट हो गईं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद के अनुसार, दक्षिण में उत्तरी मिंडानाओ क्षेत्र में आपदा में 25 लोगों की मौत हुई। अधिकांश मौतें डूबने और भूस्खलन से हुईं, और लापता लोगों में मछुआरे थे जिनकी नावें लहरों में फंस गई थीं।
ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में
ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
ये भी पढ़ें : नये साल पर काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका, 10 की मौत