नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बागवानी विभाग की ओर से आज विश्व जल दिवस के अवसर पर खंड स्तर पर गांव पटीकरा, सिहमा, गुढा, डालनवास व पाचनौता में पानी के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि हम सभी को जल का सही सदुपयोग करके जल बचाना चाहिए। बागवानी फसलों में भी नई तकनीक अपनाकर जल को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सब्जी व फल उत्पादन में खुला पानी देने की बजाय मिनी या ड्रिप से खेती करते हैं तो 30 से 40 प्रतिशत तक पानी को बचाया जा सकता है। इसमें पानी की ही बचत नहीं बल्कि फसल उत्पादन में भी वृद्वि होती है। इसके साथ-साथ बागवानी फसलें प्लास्टिक मल्चिंग के साथ करके भी पानी की बचत की जा सकती है इससे भूमि में नमी बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि एकल जल तालाब बनाकर जल को संरिक्षत करके मिनी फव्वारा एवं ड्रिप के साथ बागवानी फसलों में सिंचाई कर सकते हैं। बागवानी विभाग के माध्यम से एकल जल तालाब पर 70 प्रतिशत, प्लास्टिक मल्चिंग पर 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी और आशा वर्कर समय पर दर्ज करें – उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें : शहीदे आजम भगत सिंह की समाधि स्थल पर एल.पी.जी. से जल रही है जोत: सुनिल शर्मा
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा